Followers

क्यों अंतरिक्ष मे बीना हवा सूरज मे आग जलता रहता है।

आप लोगों ने तो अपने बचपन से ही पढ़ा होगा या कहीं सूना ही होगा की सूर्य हां सूरज एक आग का गोला है। तो हम आज आप जानेंगे की सूर्य अंतरिक्ष में बीना हवा उसमें आग कैसे जलता रहता है? तो जानते हैं कैसे।
जलने की रासायनिक प्रक्रिया के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है लेकिन सूर्य के अंदर जलने की प्रक्रिया संलयन द्वारा प्रेरित है और इस प्रक्रिया में ऊर्जा का उत्पादन दो परमाणुओं के भारी ताप और दबाव में जुड़कर एक हो जाने से उत्पन्न होती है और इस प्रक्रिया ऑक्सीजन की जरूरत नही पड़ती है ।
तो इसी तरह बिना हवा के अंतरिक्ष में सूर्य में आग चलती रहती है।

No comments:

Post a Comment