PUBG Mobile Club Open 2019 फाइनल, जीतने वाले को मिलेगा 1 करोड़ से ज्यादा का ईनाम।
सबसे बड़े मोबाइल ईस्पोर्ट्स इवेंट में से एक PUBG Mobile: Club Open 2019 अपनी आखिरी स्टेज पर है। इसके प्रीलिम्स में केवल 16 टीम्स ने ही क्वालिफाई किया है। सबसे अहम बात यह है कि इन 16 टीमों में से एक टीम भारतीय है जिसका नाम Team Soul है। इस इवेंट का फाइनल बर्लिन में 26 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगा। इस इवेंट में जीतने वाली टीम को 1,80,000 डॉलर यानी करीब 1,24,15,950 रुपये का ईनाम दिया जाएगा। यहां हम आपको 26 जुलाई यानी फाइनल्स के पहले दिन का स्केड्यूल बता रहे हैं।
PUBG Mobile Club Open 2019 ग्लोबल फाइनल: जैसा कि हमने आपको बताया फाइनल 26 जुलाई से शुरू होगा। इसमें सभी 16 टीम खेलेंगी और उन्हें हर मैच परफॉर्मेंस के हिसाब से प्वाइंट्स दिए जाएंगे। इसमें उन्हें ज्यादा प्वाइंट्स मिलेंगे जो ज्यादा डैमेज करेंगे, ज्यादा प्लेयर्स को हराएंगे, ज्यादा सर्वाइव करेंगे। आखिर में जिसके पास सबसे ज्यादा प्वाइंट्स होंगे वो टीम जीत जाएगी। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि जिस टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं उसका फाइनल जीतने की उम्मीद ज्यादा है। फाइनल्स में डैमेज और किल को काफी तवज्जो दी जाएगी। खेल में जो ज्यादा किल और डैमेज करेगा उसके जीतने की उम्मीद ज्यादा होगा। भारतीय टीम TEAM SOUL ने केवल एक ही मैच जीता है लेकिन वो फाइनल्स में अपने ज्यादा प्वाइंट्स के चलते है।

No comments:
Post a Comment